Shri Radha Krishna Goenka College, Sitamarhi

( A Constituent Unit of BRA Bihar University, Muzaffarpur )

 
श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविधालय , सीतामढ़ी
नामाकंन सूचना स्नातकोत्तर सत्र 2024-26
आवश्यक निर्देश :
 छात्र सर्वप्रथम विश्वविद्यालय की Website से अपना Application Number प्राप्त करेंगे या महाविधालय में बने काउंटर से Application नंबर एवं टोकन नंबर प्राप्त करे |
 महाविधालय की Website (www.goenkacollege.org) पर नामांकन हेतु PG Admission (2024-26 ) लिंक को क्लिक करेंगे तो आप नये पेज Login for admission 2024-26 पर जायेंगे |
यहाँ आप ‘ Click Here तो Registered’ पर Click करेंगे तो आप sinup पेज पर चले जायेंगे |
 विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत Application No. एवं महाविधालय द्वारा दिए token number डालकर G0 to proceed को क्लिक करेंगे तो आपका नाम , इमेल तथा मोबाइल Mobile Number दिखाई पड़ेगा |
अगर आपका मोबाइल नंबर चालू है तो उसी Nuber काप्रयोग कर OTP प्राप्त करेंगे |
अगर आपके द्वारा पूर्व में प्रदत मोबाइल नंबर चालू नहीं है तो मोबाइल नंबर बदलकर OTP प्राप्त करेंगे |
प्राप्त OTP को Submit करेंगे तो आपके मोबाइल पर Login ID तथा Password प्राप्त होगा |
अगर आपके मोबाइल पर UserId और पासवर्ड प्राप्त नहीं होता है तो आप अपने Application नंबर से फॉरगेट पासवर्ड कर के अपना UserId और पासवर्ड प्राप्त करेंगे |
प्राप्त Login तथा Password द्वारा आप sign in कर सही विवरण सही – सही भरेंगे |
अपना एक रंगीन फोटो तथा हस्ताक्षर अपलोड करेंगे |
तत्पश्चात महाविधालय शुल्क Online Payment करेंगे |
Payment करने के पश्चात प्राप्त रसीद के साथ निम्नलिखित कागजात महाविधालय में जमा करेंगे |
• university द्वारा प्राप्त एप्लीकेशन फॉर्म • 12th का अंक पत्र की छायाप्रति / 10th का अंक पत्र की छायाप्रति / UG का अंक पत्र की छायाप्रति
• विधालय परित्याग प्रमाण पत्र (SLC)/(CLC) की छायाप्रती • जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
विशिष्ट नोट :- अगर आपके द्वारा Online Reciept के साथ उपयुक्त कागजात महाविधालय नहीं किया जाता है तो आपका नामाकंन रदद माना जाएगा |
I agree to the terms and conditions